RAIPUR LOOT CASE : रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता – लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख की जगह 15 लाख रुपये बरामद

RAIPUR LOOT CASE : Big success of Raipur police – 5 accused of robbery arrested, 15 lakh rupees recovered instead of 4 lakh
रायपुर, 16 मई 2025। RAIPUR LOOT CASE राजधानी रायपुर पुलिस ने लूट के एक बड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह रही कि एफआईआर में दर्ज 4 लाख रुपये की लूट के बदले पुलिस ने 15 लाख रुपये नकद बरामद कर सबको चौंका दिया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान के पाकिस्तान सीमा से लगे इलाकों तक की गई।
30 अप्रैल की रात एजेंट से हुई थी लूट
RAIPUR LOOT CASE यह घटना 30 अप्रैल की रात करीब 9 बजे की है। रायपुर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े कलेक्शन एजेंट से उस वक्त लूट की वारदात हुई जब वह पैसों की वसूली कर लौट रहा था। अज्ञात लुटेरों ने उसे रास्ते में रोका और 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पाकिस्तान सीमा से लगे गांवों तक भागे आरोपी
जांच में पता चला कि वारदात के बाद आरोपी राजस्थान की ओर भाग निकले। इनमें कुछ पाकिस्तान बॉर्डर से लगे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांवों में छिपे थे। वहां चल रहे सीजफायर जैसी परिस्थितियों का फायदा उठाकर आरोपी छिपते रहे, लेकिन रायपुर पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय एजेंसियों की मदद से वहां दबिश देकर आरोपियों को धरदबोचा।
राजस्थान, अंबिकापुर और रायपुर से गिरफ्तारियां
RAIPUR LOOT CASE पुलिस ने इस केस में राजस्थान, अंबिकापुर और रायपुर से कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ पर पहले से भी आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
15 लाख रुपये की नकदी बरामद
पुलिस के अनुसार, वारदात में लूटी गई रकम 4 लाख रुपये थी, लेकिन 15 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि बरामद की गई अतिरिक्त राशि अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़ी हो सकती है। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
रायपुर पुलिस की सतर्कता की मिसाल
RAIPUR LOOT CASE इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी, ब्लैकआउट जैसी कठिन परिस्थितियों में सूचना जुटाना और रकम की बरामदगी – यह सब पुलिस की सतर्कता और दक्षता को दर्शाता है।