RAIPUR: Land scam in Raipur, businessman cheated of Rs 11.51 crore
रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। कारोबारी से 11 करोड़ 51 लाख रुपए ऐंठ लिए गए, लेकिन बाद में पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया गया, वह पहले से ही बैंक में गिरवी रखी गई थी। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित कारोबारी विकास कुमार गोयल, संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और सरस्वती नगर में रहते हैं। उन्होंने अक्टूबर 2025 में हाई-टेक एब्रेसिव्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, प्रमोटर शेयरहोल्डर और प्रॉपर्टी ब्रोकर रोहित कुमार घृतलहरे के जरिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की सिमगा तहसील के ग्राम नेवधा स्थित करीब 22.347 हेक्टेयर जमीन खरीदने का सौदा किया।
आरोप है कि सौदे के दौरान आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि जमीन पूरी तरह विवाद-मुक्त और किसी भी प्रकार के बंधक से आज़ाद है। इसी भरोसे पर कारोबारी ने अलग-अलग तारीखों में चेक और RTGS के जरिए कुल 11 करोड़ 51 लाख रुपए एडवांस के तौर पर कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
लेकिन जब जमीन की गहन जांच कराई गई, तो सच्चाई सामने आई। पता चला कि यह जमीन पहले से ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास गिरवी रखी गई है। इतना ही नहीं, इस जमीन को लेकर साल 2019 में मुंबई के डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) से भी आदेश जारी हो चुका है, जिसमें बैंक को वसूली का अधिकार दिया गया है।
कारोबारी ने जब बैंक से NOC और आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी, तो न तो NOC दी गई और न ही पैसे लौटाए गए। 9 जनवरी 2026 को कंपनी को औपचारिक पत्र भेजने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।
पीड़ित का आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर शेयरहोल्डर और प्रॉपर्टी ब्रोकर ने आपसी मिलीभगत से यह साजिश रची। अब सरस्वती नगर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 338 और 336(3) के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
