RAIPUR KARNI SENA RAID : करणी सेना चीफ के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की बरामदगी, हथियार और सोना…

RAIPUR KARNI SENA RAID: Raid on the hideouts of Karni Sena Chief, crores of rupees recovered, weapons and gold…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार देर रात क्राइम ब्रांच ने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर और उनके हिस्ट्रीशीटर भाई रोहित तोमर के ठिकानों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी कर सनसनी फैला दी। कार्रवाई में दो किलो सोना, करोड़ों रुपये की नकदी, हथियार, कारतूस, लग्जरी गाड़ी और जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इस ऑपरेशन को 25 सदस्यीय महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया।
रोहित तोमर के खिलाफ दर्ज मामलों के तहत कार्रवाई –
छापेमारी रोहित तोमर के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों और आर्थिक अनियमितताओं की जांच के तहत की गई। वह रायपुर पुलिस रिकॉर्ड में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। रोहित पर रायपुर के विभिन्न थानों में सूदखोरी, धमकी, जबरन वसूली, अपहरण, गोलीबारी जैसे 12 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था।
फरार हुए दोनों भाई, बाउंसर भी लापता –
छापे की भनक लगते ही वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित सिंह तोमर रायपुर से फरार हो गए। पुलिस को जानकारी है कि रोहित का मोबाइल स्विच ऑफ है और उसका निजी बाउंसर भी गायब है। दोनों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
‘गोल्डमैन’ के नाम से कुख्यात है रोहित –
रोहित तोमर रायपुर में ‘गोल्डमैन’ के नाम से जाना जाता है। वह सूदखोरी के पैसों से सोना खरीदता था और महंगे जेवर पहनकर घूमता था। भाठागांव स्थित उसका बंगला और करोड़ों की संपत्ति, महंगी गाड़ियां और निजी सुरक्षा गार्ड उसकी दबंगई और रुतबे को दर्शाते हैं।
परिवार की महिलाएं भी आपराधिक मामलों में शामिल –
पुलिस सूत्रों का कहना है कि तोमर परिवार की महिलाओं पर भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं। वर्ष 2006 से लेकर 2019 तक दर्जनों बार मारपीट, ब्लैकमेलिंग, धमकी, हत्या के प्रयास, अप्राकृतिक कृत्य जैसे संगीन आरोपों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
अब तक की प्रमुख बरामदगी –
₹ कई करोड़ की नकदी
2 किलो सोना
2 पिस्टल
20 जिंदा कारतूस
1 लग्जरी कार
जमीन और वित्तीय दस्तावेज