RAIPUR RAID BREAKING : Major Income Tax raid in Raipur, 40-50 locations raided…
रायपुर। राजधानी में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने लोहा कारोबारियों और उनसे जुड़े जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ बड़ी दबिश दी। जानकारी के अनुसार 2 से 3 प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और प्लांट समेत कुल 40 से 50 ठिकानों पर आयकर की टीमों ने छापेमारी शुरू की है। कार्रवाई में ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान कॉइल के संचालकों के परिसर भी शामिल हैं।
आयकर विभाग की टीमों के साथ सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा CRPF जवानों की तैनाती की गई है। टीमों ने फाइनेंशियल रिकॉर्ड, जमीन सौदों से जुड़े दस्तावेज और ट्रांजैक्शन की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है।
शहर में फैले सभी ठिकानों पर दबिश एक साथ शुरू की गई, जिससे किसी भी तरह के सबूत नष्ट न किए जा सकें। सुबह से ही कारोबारी इलाकों और औद्योगिक क्षेत्रों में हलचल बढ़ गई है। आयकर अधिकारी कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लेनदेन रजिस्टर और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुटे हुए हैं।
कार्रवाई अभी भी जारी है और आयकर विभाग ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। छापेमारी के बाद मिलने वाले दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
