RAIPUR HINDU SAMMELAN : 31 दिसंबर को रायपुर में विशाल हिंदू सम्मेलन, मोहन भागवत होंगे मुख्य वक्ता

Date:

RAIPUR HINDU SAMMELAN : A massive Hindu conference will be held in Raipur on December 31st, with Mohan Bhagwat as the keynote speaker.

रायपुर। रायपुर में 31 दिसंबर को एक भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसे प्रदेश के बड़े धार्मिक–सामाजिक आयोजनों में से एक माना जा रहा है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे, जबकि राष्ट्रीय संत असंग देव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। आयोजन अभनपुर ब्लॉक के ग्राम सोनपैरी में होगा।

आयोजन समिति के अनुसार, सम्मेलन में सनातन संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना जैसे अहम विषयों पर विस्तार से विचार–विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से संत-महात्मा, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और बड़ी संख्या में आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।

तैयारियां अंतिम चरण में, सुरक्षा पर खास फोकस

हिंदू सम्मेलन समिति के संरक्षक देवकर साहेब और सचिव प्रदीप गजेंद्र ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समिति की अलग-अलग टीमें तैनात रहेंगी। समिति ने प्रदेश के सभी सनातनी और हिंदू समाज के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाएं।

प्रदेश में लगातार हो रहे हिंदू सम्मेलन

प्रदेश में बीते दिनों हिंदू सम्मेलनों का सिलसिला लगातार जारी है –

9 दिसंबर को विश्रामपुर के दशहरा मैदान में हिंदू जनजागरण समिति ने हिंदू महासंगम आयोजित किया।

12 दिसंबर को चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में हुए सम्मेलन में आरएसएस सरकार्यवाह अतुल लिमये प्रमुख वक्ता रहे।

13 दिसंबर को भानुप्रतापपुर में आयोजित सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रशेखर वर्मा मुख्य वक्ता रहे।

ऐसे में 31 दिसंबर को सोनपैरी में होने वाला हिंदू सम्मेलन प्रदेश के धार्मिक और सामाजिक परिदृश्य में एक अहम आयोजन माना जा रहा है, जिस पर पूरे छत्तीसगढ़ की नजरें टिकी हुई हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related