CM OSD बनकर धमकी : रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर को फोन पर डराया

Date:

Posing as CM OSD , he threatened an assistant professor in Raipur over the phone.

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फर्जी पहचान के जरिए एक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को फोन पर डराने-धमकाने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

शिकायतकर्ता चिंतामणी पंडा (40 वर्ष) शिवानंद नगर के निवासी हैं और आंजनेय यूनिवर्सिटी, नरदहा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 3:30 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी रवि मिश्रा बताते हुए पारिवारिक विवाद में सुलह करने का दबाव बनाया।

आरोपी ने कहा कि अगर सुलह नहीं की गई तो उनकी पत्नी द्वारा दिया गया आवेदन बड़े अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन तक भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।

फोन कॉल के बाद चिंतामणी पंडा ने तत्काल सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉल करने वाला व्यक्ति फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े पद की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामले में FIR क्रमांक 0663/25 दर्ज की है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 319(2), 336(3), 340(2) और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक नगेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...