RAIPUR DRUG BUST : 3 करोड़ के काले नशे का खुलासा, 8 और गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की जांच तेज

RAIPUR DRUG BUST: Black drugs worth Rs 3 crores exposed, 8 more arrested, investigation into Pakistan connection intensified
रायपुर, 12 अगस्त। राजधानी रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है। 3 करोड़ रुपये मूल्य के काले नशे के मामले में सोमवार को पुलिस ने 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इस केस में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 19 हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी न केवल ड्रग्स का सेवन करते थे बल्कि उसका अवैध व्यापार भी करते थे। जांच में सामने आया है कि वे एक संगठित ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थे, जो पाकिस्तान से आने वाले नशे को छत्तीसगढ़, खासकर रायपुर में सप्लाई करता था।
इससे पहले पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस नेटवर्क का पाकिस्तान कनेक्शन उजागर किया था। उस समय खुलासा हुआ था कि नेटवर्क में शामिल कुछ लोग ‘कुरियर बॉय’ की तरह ड्रग्स पैकेज पहुंचाते थे। नए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि रायपुर में इस नेटवर्क के करीब 300 से ज्यादा ग्राहक हैं, जिनमें कॉलेज छात्र, युवा पेशेवर और कुछ कारोबारी भी शामिल हैं।
पुलिस, IB, NCB और ATS मिलकर इस ड्रग्स सिंडिकेट की पूरी चेन को तोड़ने के लिए जांच कर रही है। आने वाले समय में एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना है।