RAIPUR CRIME: माइनिंग अफसर और पत्रकार बनकर लोगों से वसूलते थे पैसे, पुलिस ने 3 आरोपी को हिरासत में लिया

RAIPUR CRIME: माइनिंग अफसर और पत्रकार बनकर कथित रुप से अवैध वसूली करने के आरोप में अभनपुर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में इनके दो साथी फरार बताए जा रहे है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये लोग रेत से भरी हाइवा वाहन को रोककर उन्हें धौंस दिखाते और उनसे वसूली करते थे. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि इनका साथी खुद को आर्मी का जवान भी बताता था. पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है जो खुद को महिला पत्रकार बताती थीं.
अवैध ट्रक से ये वसूली गैंग 15-15 हजार रुपए वसूली की तैयारी में थे. इस मामले में अधिकृत रुप से कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, पुलिस का कहना है कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही, जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट होगा.