Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR CRIME : युवक की हत्या, राजधानी में लगातार वारदातों से डर का माहौल

RAIPUR CRIME: Murder of a young man, an atmosphere of fear due to continuous incidents in the capital.

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या की दुखद घटना घटी। सरोना इलाके में एक युवक अभय नेताम की हत्या कर दी गई। आरोप है कि प्रवीण यादव और उसके दोस्तों ने गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला किया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी प्रवीण यादव, पुरुषोत्तम यादव और प्रेम यादव भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अभय नेताम ने आरोपी प्रवीण यादव के गाड़ी चलाने को लेकर कमेंट किया था। इसी बात को लेकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अभय पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने पेट और पीठ पर चाकू मारकर फरार हो गया।

घायल अवस्था में युवक को एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

Share This: