RAIPUR CRIME : छोटी दिवाली की रात बुजुर्ग दंपति पर हमला, पति की मौत …

Date:

RAIPUR CRIME: Elderly couple attacked on Chhoti Diwali night, husband dies…

रायपुर। राजधानी में छोटी दिवाली की रात हत्या की वारदात से सनसनी फैल गयी। घटना रायपुर के अवंति विहार इलाके की है। जानकारी के मुताबिक 72 वर्षीय रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या कर दी गई। वहीं पत्नी माया बनर्जी की भी हालत गंभीर है। उन पर जानलेवा हमला किया गया है।

प्रथम दृष्टिया पुलिस को किराएदारों पर शक है. पुलिस इस मामले में किरायेदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला खम्हारडीह इलाके का है। जानकारी के मुताबिक अंवति विहार इलाके में एक नर्सिंग होम के सामने रत्नेश्वर बनर्जी का है। वह अपनी पत्नी के साथ रहती है।

हमले में रत्नेश्वर बनर्जी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी माया बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल माया को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या के शक में उनके ही घर पर रह रहे तीन किराएदारों को हिरासत में लिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...