Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR CRIME BREAKING : बस में सवारी बैठाने को लेकर विवाद, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

RAIPUR CRIME BREAKING: Dispute over seating in bus, fatal attack on young man with knife

रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड में सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, भाठागांव स्थित बस स्टैंड पर दो युवकों के बीच बस में सवारी बैठाने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान आरोपी ने बैजनाथपारा से अपने कुछ साथियों को बुलाया और रोशन नामक हॉकर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे मेकाहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद सनसनी और पुलिस जांच –

घटना के बाद बस स्टैंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: