RAIPUR CRICKET STADIUM: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर,शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का होगा कायाकल्प

Date:

RAIPUR CRICKET STADIUM: रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है! अब रायपुर भी टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी कर सकता है। राज्य सरकार ने नवा रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को 30 साल की लीज पर दे दिया है। मुख्यमंत्री साय कैबिनेट के इस फैसले से रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट का भविष्य तय हो गया है।

आप को बता दें कि वनडे और टी-20 मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी के बाद अब रायपुर का यह सुंदर स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हो रहा है। इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। राज्य सरकार से 30 साल की लीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने स्टेडियम को बदलने की पूरी योजना बना ली है। पहले संघ सिर्फ मैदान की देखभाल करता था, लेकिन अब पूरा स्टेडियम संघ के पास होने से यहां बड़े बदलाव किए जाएंगे।

नई सुविधाएं जोड़ने की तैयारी

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के डायरेक्टर विजय शाह ने कहा कि उनके दिमाग में रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर बहुत सी योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही बीसीसीआई के रोटेशन सिस्टम में शामिल हो जाएंगे, जिससे उन्हें लगातार मैच कराने का मौका मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि वो स्टेडियम को नए रूप में तैयार करना चाहते हैं। स्टेडियम के बाहर और अंदर के लुक को आज के हिसाब से बदलना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्टेडियम बने हुए लगभग 25 साल हो चुके हैं। स्टेडियम में प्रैक्टिस पिच, स्विमिंग पूल और जिम जैसी चीजों की कमी है, जिसे दूर करके इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं दी जाएंगी।

छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेंगे ज्यादा मौके: खेल मंत्री अरुण साव

डिप्टी सीएम और खेल मंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टेडियम को लीज पर देने का फैसला किया है। अब छत्तीसगढ़ में लगातार बड़े मैच होंगे। इससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिलेगा। छत्तीसगढ़ के युवाओं में टैलेंट है और आने वाले समय में उन्हें और भी बेहतर मौके मिलेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related