chhattisagrhTrending Now

रायपुर के आयुक्त ने सरोना में लीजेसी वेस्ट रेमीडिएषन के कार्य को मानसून के पूर्व करवाने के दिए निर्देश

रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने सरोना में निरंतर जारी लीजेसी वेस्ट रेमीडिएषन के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 8 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता श्री योगेष कडु, इंडिपेंडेंट इंजीनियर विभाषा साल्युषन्स के प्रतिनिधि एवं अनुबंधित ठेकेदार की उपस्थिति में करते हुए कार्य की स्थल समीक्षा की ।

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने स्थल निरीक्षण के दौरान सरोना में लीजेसी वेस्ट रेमीडिएषन के कार्य को मषीनरी एवं संसाधन बढ़ाकर तत्काल गतिमान करवाने एवं मानसून के पूर्व अधिकतर कार्य तेजी के साथ पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने प्रोजेक्ट का सम्पूर्ण कार्य जून माह के अंत तक हर हाल में प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया है।

Share This: