रायपुर: आरक्षण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को लेकर बयान दिया, बोले- रमन सिंह ने किया मुद्दे को गुमराह, भाजपा आरएसएस के दिमाग से चलने वाला पार्टी है
भाजपा केवल कांग्रेस पर फोड़ रही अपना ठीकरा… लखमा
आरएसएस के बिना रमन सिंह एक कदम नहीं चलते…
भाजपा को 2012 में हुए मंत्रीमंडल की बैठक के बाद दस्तावेजों को न्यायालय में पेश करना था, लेकिन पहल नहीं की – लखमा
बस्तर संभाग में 12900 शिक्षकों की भर्ती व्यापम के माध्यम से होगी… लखमा
75 वर्षों में पहली बार पुलिस की भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया गया – लखमा
नगरनार कांग्रेस का बेल्ट – कवासी
यह भर्ती संभाग स्तर पर ही होगी, और यही नियम स्थानांतरण पर भी लागू होगा… लखमा
आडवाणी को मोदी ने कीड़ा जैसे फेंक दिया – लखमा
जगदलपुर से बैलाडीला तक ओवर ब्रिज संबंधी अधिकारियों से हुई है चर्चा – लखमा
बस्तर का सत्यानाश करने में दोनों भाइयों केदार और दिनेश का सबसे बड़ा हाथ – लखमा
