RAIPUR BREAKING : खंडहर की खुदाई के दौरान मिली तिजोरी, देखने लगी लोगों की भीड़
RAIPUR BREAKING: Vault found during excavation of ruins, crowd of people started watching
रायपुर। राजधानी रायपुर में खंडहर की खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिली है. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और थाने ला लिया गया है।
दरअसल, राजधानी के तात्यापारा चौक के पास एक खंडहर को तोड़कर वहा नए कंस्ट्रक्शन का काम किया जाना है, जिसके लिए वहां जेसीबी को खुदाई के लिए बुलाया गया था। सोमवार देर रात वहां खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिलने की सूचना है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुदाई के दौरान वहां एक तिजोरी मिली है, जिसे देखने के लिए देर रात तक आस-पास के लोगों की भीड़ रही। इसके बाद इस तिजोरी का पंचनामा कर मौदहापारा थाने ला लिया गया है। मौदहापारा थाने के टीआई ने इसे थाने लाने की पुष्टि की है।
हालांकि तिजोरी किसकी है इसकी आधिकारिक जानकारी पुलिस के पास नहीं है। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार से पूछताछ के बाद घर मालिक का पता चलेगा, जिसके बाद स्पष्ट होगा कि ये तिजोरी किसकी है। ये तिजोरी इतनी भारी है कि इसे थाने तक लाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए।