RAIPUR BREAKING : बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, मंत्री अरुण साव ने जांच के दिए संकेत

Date:

RAIPUR BREAKING: Uproar in Chhattisgarh Assembly over Budha Pond beautification, Minister Arun Sao hints at investigation

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर सदन में जमकर सवाल-जवाब हुए। सत्ता पक्ष के विधायकों ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को इस मुद्दे पर घेरा।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल के दौरान मंत्री अरुण साव से पूछा कि बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में किन-किन मदों से राशि खर्च की गई है। इसके जवाब में मंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराए गए हैं। इस पर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाते हुए कहा कि पर्यटन मंडल, नगर निगम और स्मार्ट सिटी की अलग-अलग मद से राशि खर्च की गई है। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की।

भाजपा विधायक राजेश मूणत ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में तीन-तीन एजेंसियों द्वारा कार्य किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 6 करोड़ की लागत से लगाया गया फाउंटेन बंद पड़ा है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग की।

विपक्ष के सवालों पर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने सदन में कहा कि मामले का परीक्षण कराया जाएगा और कार्यों की गुणवत्ता की जांच होगी। विपक्ष के तीखे सवालों के बाद यह मुद्दा सदन में चर्चा का केंद्र बन गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...