Home Trending Now RAIPUR BREAKING: बदमाश खुलेआम लहरा रहा था चाकू, डायल 112 को मिली...

RAIPUR BREAKING: बदमाश खुलेआम लहरा रहा था चाकू, डायल 112 को मिली सूचना, मौके पर पहुँचे आरक्षक को बदमाश ने मारा चाकू, आरक्षक ने बहादुरी से दबोचा

0

रायपुर। शास्त्री बाजार में गुडांगर्दी कर सब्जी ठेला वालों से लूट का प्रयास कर रह दो गुंडो ने सब्जी विक्रेता पर चाकू से हमला कर दिया इस दौरान बीच बचाव करने आये पुलिस पेट्रोलिंग के सिपाही पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। हमला का भाग रहे दोनों बदमाशों पीयूष बघेल और आकाश नायक को गोलबाजार थाना पुलिस टीम ने पकड़ लिया। रायपुर में डायल 112 वाहन पर पदस्थ आरक्षक कुलदीप नेताम को रायपुर एसएसपी अजय यादव ने दो हजार रुपये का नगद इनाम दिया है।
घटना शुक्रवार के सुबह की बताई जा रही है। यहां पर ठेला लगाकर सब्जी बेचने वाले रामदास कुशवाहा ने थाना गोलबाजार में पीयूष बघेल और आकाश नायक दोनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत में पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सब्जी अपने ठेले पर लेकर शास्त्री बाजार से निकल ही रहा था कि दो युवक (पीयूष और आकाश) रास्ता रोक लिया। और कॉलर पकड़कर जेब में हाथ डालकर रुपए लूटने की कोशिश करने लगे। इनमें से एक का हाथ मेरे गिरेबान में था तो दूसरे हाथ में चाकू। वो मुझे बीच बाजार काट डालने की धमकी देकर मेरा मोबाइल और रुपए छीनने का प्रयास कर रहे थे। मैंने एक लड़के का हाथ कसकर पकड़ लिया। युवक ने चाकू निकाला और मेरे कमर के नीचे जांघ के पिछले हिस्से पर दो तीन बार चाकू से वार कर मुझे घायल कर दिया। बचाने के लिये मदद की मांग करने पर भी कोई मदद के लिये सामने नहीं आया।
इस घटना की सूचना मिलने पर चंद मिनटों में ही पुलिस की पेट्रोलिंग जीप आ गई। इस घटना के बाद भी दोनों बदमाश वहीं पर भीड़ के बीच में जमे हुए थे। दोनों बदमशों को पकडऩे के लिये पुलिस पेट्रोलिंग के कॉन्स्टेबल कुलदीप नेताम ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की। तो वे उससे भी गाली गलौज करने लगे और कुलदी पर बदमाशों ने उसके चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। अपने साथी पर हमले के बाद पुलिस ने भाग रहे दोनों बदमाशें को पकड़ लिया और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में ले गये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version