Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : रफ्तार का कहर, महेंद्रा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार कुचला, मौत

RAIPUR BREAKING: Speed ​​havoc, speedy Mahindra Travels bus crushes bike rider, death

रायपुर। रायपुर के कुशालपुर वॉलफोर्ट सिटी के सामने हुए सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। महेंद्रा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार सवारी बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा है।

रहवासियों ने सड़क पर चक्काजाम किया –

आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने सड़क पर चक्काजाम कर सवारी बस में पथराव कर दिया। गाड़ी के कांच तोड़ दिए गए। घटना के समय बस में सवारी सवार थे। पुरानी बस्ती थाना इलाके की घटना।

बस चालक को हिरासत में लिया –

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक कुशालपुर निवासी विक्की तिवारी उम्र 27 साल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की समझाइश के बाद जाम को खुल गया है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: