RAIPUR BREAKING : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का रायपुर दौरा तय, जानें उनके कार्यक्रम की पूरी जानकारी और रेलवे की तैयारियां
RAIPUR BREAKING: Railway Minister Ashwani Vaishnav’s visit to Raipur fixed, know complete information about his program and preparations of Railways.
रायपुर। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जल्द रायपुर आने वाले है। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि रेल मंत्री नागपुर से रायपुर ट्रेन से पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि हो गई है और आज सुबह ही उनका पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक 24 नवंबर को वे दिल्ली से नागपुर के लिए रात 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होंगे। वे नागपुर रात 8:40 बजे पहुंच जाएंगे। इसके बाद वे नागपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
इसके बाद अगले दिन 25 नवंबर को वो सुबह 8 बजे आयोजित एसटी-एससी एसोसिएशन के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद वे सुबह 9:50 बजे नागपुर से ट्रेन से रायपुर के लिए ट्रेन से रवाना होंगे। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन है या वे ट्रेन में यात्रियों से बातचीत करेंगे या नहीं क्योंकि जिस ट्रेन से वे रायपुर जा रहे उसे नागपुर से रायपुर पहुंचने में मजह 4 घंटे लगेंगे। रेल मंत्रालय से जारी शेड्यूल के मुतबिक वे 1:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे और यहां से 2:15 बजे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
रेल मंत्री के इस कार्यक्रम की सूचना बाद जीएम और आरपीएफ आईजी समेत तमाम अधिकारियों ने नागपुर जाने की तैयारी शुरू कर ली है, वहीं रायपुर रेल मंडल ने भी रेलवे स्टेशन में सफाई और बाकी तैयारियों के निर्देश दे दिए है।