Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : तेलीबांधा चौक से VIP रोड टर्निंग तक डिवाइडर सौंदर्यीकरण निरस्त, जानें वजह !

RAIPUR BREAKING: Divider beautification canceled from Telibandha Chowk to VIP Road Turning, know the reason!

रायपुर। सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर लगातार शिकायत मिलने के बाद अंततः नगर निगम रायपुर के आयुक्त ने तेलीबांधा से वीआईपी रोड के बीच स्मार्ट सिटी की राशि से जो कार्य चल रहा है उसके लिए जांच समिति का गठन कर ही दिया। देर शाम जारी आदेश में आयुक्त ने इसके लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी भी बना दी है जिसमें मुख्य अभियंता आरके चौबे, संयुक्त संचालक वित्त एसपी साहू अधीक्षण अभियंता हमंत शर्मा को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

आदेश में लिखा है कि जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत तेलीबांधा चौक से वीआईपी रोड टर्निंग तक डिवाइडर सौंदर्यीकरण हेतु अनटाइड फंड से विभिन्न प्रकार के कार्य हेतु स्वीकृत राशि 2,00,42,422 रुपए के संबंध में कई माध्यमों से शिकायत प्राप्त हुई है। प्राप्त शिकायत पर उक्त निविदा को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

भाजपा ने भी किया था प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि इसके पहले 9 नवंबर की सुबह भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में नगर निगम महापौर एजाज ढेबर के भ्रष्टाचार के खिलाफ तेलीबांधा से लेकर वीआईपी चौक तक प्रदर्शन किया गया था। उल्लेखनीय है कि महापौर एजाज ढेबर व नगर निगम द्वारा मनमाने ढंग से किए जा रहे निर्माण की दीवार को भाजपा ने “वॉल ऑफ करप्शन” का नाम दिया है।

भाजपा ने कहा है कि रायपुर नगर निगम अंतर्गत तेलीबांधा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट फंड के माध्यम से सड़क डिवाइडर में सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। इसका आधे से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है परंतु इसमें स्पष्टतया भ्रष्टाचार तब उजागर हुआ जब कुछ दिन पूर्व निगम द्वारा इसका टेंडर जारी किया गया।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: