रायपुर ब्रेकिंग: साले और जीजा ने फ्लैट में दिए थे चोरी की घटना को अंजाम, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

Date:

रायपुर। फ्लैट में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी रूपसिंग के सूने मकान का दरवाजा के कुण्डी तोडकर घर अंदर प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर द्वारा मकान में रखे सोने चांदी के ज्वेलरी एवं नगदी व घरेलू सामान को चोरी कर ले गए थे. जिसकी शिकायत पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक-47/2022 धारा-457, 380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। एवं विवेचना कम में ही दिनांक 11.02.2022 से 28.02.2022 के मध्य प्रार्थी हेमराज के सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा मकान में रखे ईलेक्ट्रानिक सामान को चोरी कर ले गए थे. जिसकी शिकायत पर थाना में अपराध क्रमांक 61/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , अति0 पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश गिररपुजे (पश्चिम), नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश चौधरी के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास थाना न्यू राजेन्द्र नगर द्वारा हमराह स्टॉफ उप निरीक्षक सुनील कर्ष, प्रधान आरक्षक-1610 प्रेमसिंह कंवर आरक्षक 2345 प्रमोद चंदेल एवं अन्य का संयुक्त टीम तैयार कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आपचारी बालक का पता तलाश कर पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम में अपने जीजा आशीष भारद्वाज के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना करना स्वीकार किया है। आपचारी बालक को गिरफ्तार कर ज्यु० रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड माना पेश किया गया। प्रकरण के शेष आरोपी आशीष भारद्धाज का पता तलाश जारी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related