
MURDER IN RAIPUR : Sensation due to dead body found in sack, suspicion of murder!
रायपुर, 25 जुलाई 2025। राजधानी के राखी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक पत्थर खदान में पानी के ऊपर तैरती बोरी से लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बोरी से बाहर दिख रहे पैर को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बोरी खोली, तो अंदर एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली। शव की पहचान दिनेश मानिकपुरी, निवासी कायाबांधा, के रूप में हुई है।
पत्थर खदान में तैर रही थी बोरी, शव के सिर और गले पर गंभीर चोटें
राखी पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेंद्री गांव के पास की है, जहां शाम 6 बजे के करीब पत्थर खदान में एक बोरी में बंद लाश मिली। प्राथमिक जांच में शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक के सिर और गले पर गहरी चोटों के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराई है। लाश का अधिकतर हिस्सा सड़ चुका है।
FSL और क्राइम ब्रांच जुटी जांच में
पुलिस ने मौके पर FSL और क्राइम ब्रांच की टीम को बुलाया है। घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर हत्या की वजह और संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।