Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR ACCIDENT : रिंग रोड में बड़ा हादसा, 2 हिस्सों में बंटा युवक का शरीर ..

RAIPUR ACCIDENT: Big accident in Ring Road, body of young man divided into 2 parts..

रायपुर। राजधानी के भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी है। बताया जा रहा है कि कार चालक के नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहा था। टक्कर इतनी भयावह थी कि आटो के सामने के हिस्से में कुछ नहीं बचा है। वहीं आटो चालक को चोट आने की बात भी सामने आई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने कार चालक युवक को पुलिस हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

बता दें कि यह सड़क हादसा टिकरापारा थाना इलाके का है। जहां तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने आटो को भीषण टक्कर मारी। इतना ही नहीं नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से कार टकरा गई। कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हाे चुका है। कार पूरी तरह से टूट-फूट चुकी है। साथ ही टक्कर के दौरान नेशनल हाइवे पर जगदलपुर की बस से उतरे एक यात्री को भी तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने रौंद दिया। यात्री का रौंदते हुए नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से कार के टकराने की जानकारी मिली है। वहीं बस से उतरे यात्री का शरीर दो भागो में कट गया है, जिससे उस युवक की मौके पर मौत हो गई है। बता दें कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, साथ ही युवक की पहचान की जा रही है।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: