Trending Nowशहर एवं राज्य

रेल्वे यात्री ध्यान दे रायपुर से होकर गुजरने वाली ये ट्रेन रहेगी रद्द, निकलने से पहले ये ख़बर पढ़े..

रायपुर: रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली पुरी-दूर्ग ट्रेन को रद किया गया है। दरअसल पूर्व तट रेलवे के अंगुल-तालचर रोड सेक्शन में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते पुरी-दुर्ग ट्रेन को रद किया गया, जबकि तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया। रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को पुरी-दुर्ग से चलने वाली गाड़ी क्रमांक 08425 / 08426 पूरी-दुर्ग-पुरी स्पेशल ट्रेन रद की गई है। वहीं 15 सितंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी क्रमांक 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड-जखपुरा-जारोली-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा-ईब होकर रवाना किया गया। इसी तरह 15 सितंबर को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को खुर्दा रोड-विजयनगरम-टिटलागढ़-लखोली होकर रवाना किया गया। इस असुविधा के लिए रेलवे मंडल ने यात्रियों से खेद व्‍यक्‍त किया है।

दुर्ग-अजमेर और सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन में अतिरिक्त कोच रेल यात्रियों की सुविधा का रेलवे प्रशासन पूरा ध्‍यान रख रहा है। अभी हाल ही में रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली दो जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक 08213 / 08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 26 सितंबर को और अजमेर से 27 सितंबर को उपलब्ध रहेगी। वहीं गाड़ी क्रमांक 07007 / 07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा सिकंदराबाद से 18 सितंबर से 28 सितंबर तक और दरभंगा से 21 सितंबर से एक अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: