Trending Nowशहर एवं राज्य

रेल यात्रियों को हो रही परेशानी, भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…

रायपुर। रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो (ट्रेन) विज्ञापनों में चलती हैं, उन्हें हर रोज हरी झंडी दिखा रहे हैं, और जो पटरियों पर चलती हैं, उन्हें हर रोज लाल झंडी दिखा रहे हैं। आखिर जनता को कब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

क्या है मामला

दरअसल, शहडोल के पास दो मालगाड़ियों के बीच कल जोरदार भिड़ंत हुई। बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के साथ-साथ अन्य रुट पर आवागमन बाधित हो गया। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री जहां के तहां फंस गए। कटनी रूट से आने वाली ट्रेनों के रद्द होने से बिलासपुर के उस्लापुर से लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share This: