PM MODI CABINET DECISION : रेलवे को मिला दोहरा बूस्ट, दो बड़ी दोहरीकरण परियोजनाओं को मिली मंजूरी

PM MODI CABINET DECISION : Railways gets double boost, two major doubling projects approved
नई दिल्ली, 11 जून 2025। PM MODI CABINET DECISION प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने रेलवे मंत्रालय की दो बड़ी दोहरीकरण परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं पर कुल 6,405 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका उद्देश्य रेलवे की परिचालन क्षमता बढ़ाना, माल व यात्री परिवहन को कुशल बनाना और भीड़भाड़ को कम करना है।
1. कोडरमा–बरकाकाना रेलखंड (झारखंड) –
लंबाई: 133 किलोमीटर
विशेषता : कोयला उत्पादक क्षेत्र से होकर गुजरता है। पटना और रांची के बीच सबसे छोटा और कुशल रेल मार्ग है।
लाभ : यात्री और मालगाड़ियों के परिचालन में सुधार, समय और लागत की बचत।
2. बेल्लारी–चिकजाजुर रेलखंड (कर्नाटक–आंध्रप्रदेश) –
लंबाई : 185 किलोमीटर
रूट : बेल्लारी, चित्रदुर्ग (कर्नाटक) और अनंतपुर (आंध्रप्रदेश)
संरचना : 19 स्टेशन, 29 बड़े और 230 छोटे पुल
कनेक्टिविटी : 470 गांव और 13 लाख लोगों को जोड़ेगा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दोनों परियोजनाएं PM गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लक्ष्य को साकार करेंगी और ‘नए भारत’ के विजन के अनुरूप क्षेत्रीय विकास को गति देंगी।
परियोजनाओं से जुड़े प्रमुख लाभ –
रेलवे नेटवर्क में वृद्धि : 318 किमी
माल ढुलाई क्षमता : 49 मिलियन टन प्रति वर्ष
पर्यावरणीय फायदा : 52 करोड़ लीटर तेल की बचत, 264 करोड़ किलोग्राम CO₂ उत्सर्जन में कमी — जो 11 करोड़ पेड़ों के बराबर है
लाभार्थी: झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के सात जिलों के 1,408 गांव, कुल 28.19 लाख आबादी
सेना के जवानों को जर्जर कोच देने पर एक्शन –
PM MODI CABINET DECISION रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमरनाथ ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवानों को जर्जर कोच दिए जाने के वायरल वीडियो पर तुरंत कार्रवाई की गई है। कोच को तुरंत बदला गया और इस लापरवाही के लिए 4 रेलवे कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है।