CG NRVS PLANT BLAST BREAKING : Massive explosion at NRVS plant, several workers injured…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट के फर्नेस सेक्शन में अचानक भीषण धमाका हो गया, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा। धमाके के बाद धुआं दूर तक फैल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे काम के दौरान फर्नेस ब्लास्ट हुआ। हादसे में चार मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य को ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। प्लांट को फिलहाल सील कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि फर्नेस सेक्शन में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे, जिससे हादसे के वक्त भगदड़ मच गई।
पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि हादसे में किसी की मौत की खबर अफवाह है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
