RAIGARH ELEPHANT CALF RESCUE : हाथी का शावक सूखे कुएं में गिरा, वन विभाग कर रहा रेस्क्यू ..

RAIGARH ELEPHANT CALF RESCUE : Elephant cub fell into a dry well, forest department is rescuing it…
रायगढ़/धमतरी। RAIGARH ELEPHANT CALF RESCUE छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चारमार गांव में मंगलवार को एक हाथी का शावक सूखे कुएं में गिर गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शावक की उम्र लगभग एक साल बताई जा रही है। वह अपने झुंड से भटककर गांव की ओर आ गया था, जहां कुएं में गिर गया। बताया गया है कि इस क्षेत्र में 35 से अधिक हाथियों का दल घूम रहा है, जो लगातार जंगल से सटे इलाकों में सक्रिय है।
RAIGARH ELEPHANT CALF RESCUE वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुई है और शावक को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
धमतरी में घायल तेंदुआ घुसा व्यापारी के घर
RAIGARH ELEPHANT CALF RESCUE छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के सोना मगर गांव में एक घायल तेंदुआ अचानक एक घर में घुस गया। बताया गया कि वह घर के बाथरूम में अनजाने में बंद हो गया।
गुर्राने की आवाज सुनकर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छत के रास्ते बाथरूम का दरवाजा खोलने में सफल रही। इसके बाद तेंदुआ भागकर पास की पहाड़ी में ओझल हो गया।
RAIGARH ELEPHANT CALF RESCUE वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ शेर के हमले में घायल हो सकता है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी।