Home chhattisagrh CG RATION SCAM : कांदागढ़ की शासकीय उचित मूल्य दुकान में 2018...

CG RATION SCAM : कांदागढ़ की शासकीय उचित मूल्य दुकान में 2018 का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार

0

CG RATION SCAM : Case of 2018 in government fair price shop of Kandagarh, four accused arrested

रायगढ़, 9 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड स्थित कांदागढ़ गांव की शासकीय उचित मूल्य दुकान में वर्ष 2018 में बड़े पैमाने पर राशन घोटाले का खुलासा हुआ है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस घोटाले में चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन जैसे जरूरी सामान का वितरण नहीं किया गया, जिससे शासन को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति हुई।

क्या है मामला?

प्रकरण में पुसौर के सहायक खाद्य अधिकारी अंजनी कुमार राव ने थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि जून, जुलाई और अगस्त 2018 में दुकान में कार्यरत सचिव कृषचंद कर्ष (अब मृत), सरपंच सोमति सिदार, गौरहरि निषाद, प्रशांत सेठ और टीकेश्वर सेठ ने शासन द्वारा प्रदाय खाद्यान्नों का वितरण नहीं कर शासकीय अमानत में गबन किया।

जांच रिपोर्ट के अनुसार –

232.38 क्विंटल चावल

14.53 क्विंटल शक्कर

4.16 क्विंटल नमक

1369 लीटर केरोसिन

का वितरण नहीं किया गया और सामान गायब पाया गया।

दर्ज हुआ मामला –

24 अगस्त 2018 को तत्कालीन खाद्य निरीक्षक राजन कश्यप की रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर थाना पुसौर को 6 फरवरी 2025 को पत्र प्राप्त हुआ। इस पर अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 409, 34 भादवि और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तारी और जांच –

विवेचना के दौरान सभी गवाहों और प्रार्थी के कथन दर्ज किए गए। चार आरोपियों – गौरहरि निषाद (40), टीकेश्वर सेठ (53), प्रशांत सेठ (25) और शोमति सिदार (50) – को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार किया। सचिव कृषचंद कर्ष की मृत्यु हो चुकी है।

थाना पुसौर की टीम – निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल और हमराह स्टाफ – ने पूरे मामले में सराहनीय कार्रवाई की।

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version