CG MINOR GIRL PREGNANCY : 17 साल की किशोरी से तीन युवकों ने अलग-अलग समय पर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला मामला

CG MINOR GIRL PREGNANCY: 17-year-old girl raped by three youths at different times, case came to light when she became pregnant
रायगढ़, 5 अप्रैल 2025। CG MINOR GIRL PREGNANCY रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से अलग-अलग समय पर तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है। मामला तब उजागर हुआ जब किशोरी गर्भवती पाई गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
CG MINOR GIRL PREGNANCY बाल कल्याण समिति को अस्पताल प्रबंधन ने सूचना दी, जिसके बाद समिति ने किशोरी से पूछताछ की। काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने तीन अलग-अलग युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की जानकारी दी। इस आधार पर महिला थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पहला आरोपी – रविन्द्र चौहान
CG MINOR GIRL PREGNANCY जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में नाबालिग घर से बिना बताए निकल गई थी। इस दौरान तिलगा निवासी 19 वर्षीय रविन्द्र चौहान से उसकी पहचान हुई। रविन्द्र उसे दो दिनों तक अपने घर में रखकर दुष्कर्म किया और फिर छोड़ दिया।
दूसरा आरोपी – दीपक बोदला
साल 2024 में नाबालिग की पहचान ओडिशा निवासी दीपक बोदला से सोशल मीडिया के जरिए हुई। दीपक रायगढ़ के गुरूद्रोण स्कूल के पीछे किराए के मकान में रहकर निजी संस्थान में कार्य करता था। उसने भी किशोरी को एक सप्ताह तक अपने साथ रखा और दुष्कर्म किया। इसी दौरान किशोरी गर्भवती हो गई।
तीसरा आरोपी – शिवा पटनायक
CG MINOR GIRL PREGNANCY गर्भवती होने के बाद नाबालिग मंदिर के पास नारियल बेचकर जीवन यापन कर रही थी और रेलवे स्टेशन पर रातें गुजार रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात आईटीआई क्षेत्र निवासी शिवा पटनायक से हुई। उसने शादी का झांसा देकर किशोरी को अपने घर ले गया और एक माह तक दुष्कर्म किया। जब गर्भावस्था सातवें महीने में पहुंच गई, तो आरोपी ने अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शादी से इनकार कर दिया।
चाइल्ड लाइन की 介 हस्तक्षेप से मामला आया सामने
CG MINOR GIRL PREGNANCY अस्पताल में किशोरी की हालत देखकर प्रबंधन ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी। इसके बाद बाल कल्याण समिति द्वारा किशोरी की काउंसलिंग की गई, जिसमें पूरी घटना सामने आई। समिति ने महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
CG MINOR GIRL PREGNANCY महिला थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग समय पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।