RAID BREAKING : देश में एक साथ 22 जगहों पर NIA-IB, ATS और पुलिस की छापेमारी
RAID BREAKING: Simultaneous raids by NIA-IB, ATS and police at 22 places in the country.
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के खिवाई गांव में NIA, IB, ATS ने की सयुक्त छापेमारी की। गांव से तीन संदिग्ध युवकों को लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद दो युवकों को छोड़ दिया और एक को किया गिरफ्तार कर ले गए। मेरठ के साथ साथ देवबंद से भी एक युवक को गिरफ्तार करने की खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि इंटेलिजेंट्स विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में 22 जगहों पर एक साथ छापामारी की है। NIA को आशंका है कि हिरासत में लिए गए लोगों का कनेक्शन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है।
मेरठ के सरधना के कस्बा खिवाई में शनिवार सुबह 3 बजे NIA, IB, ATS, दिल्ली पुलिस ने मेरठ और सहारनपुर के देवबंद में छापेमारी की है। टीम ने मेरठ के खिवाई गांव से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दो युवकों को छोड़ दिया। वहीं तीसरे 22 वर्षीय युवक महकार पुत्र जमशेद को उठाया है। आशंका है कि इस युवक का पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन हैं।
जैश-ए-मोहम्मद का स्लीपर सेल सदस्यमेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा खिवाई में सुबह लगभग 3 शुरू हुई छापेमारी कई घंटे तक चली। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक ने पाकिस्तान के लोगों के साथ स्थानीय लोगों को मिलाकर एक Whatsapp ग्रुप बना रखा था। ग्रुप में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के लोग भी जुड़े हुए थे। हिरासत में लिए गया युवक जैश-ए-मोहम्मद संगठन के स्लीपर सेल सदस्य था।
आतंकी संगठन के सदस्यों का एक्शनसभी इंटेलिजेंट्स विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली सहित देश में 22 जगहों पर एक साथ छापामारी की। NIA ने एक आतंकी साजिश मामले को लेकर एक्शन लिया है। इसमें कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। NIA को आशंका है कि हिरासत में लिए गए लोगों का कनेक्शन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है।