Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : NIA ने टेरर फंडिंग मामले में कई जिलों में मारा छापा

RAID BREAKING: NIA raids several districts in terror funding case

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पुंछ, राजोरी समेत प्रदेश के छह जिलों में अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है। एजेंसी की टीमों ने तड़के सुबह जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी और कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां जिलों में पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों के साथ दस्तक दी। बताया जा रहा है आतंकवाद संबंधित मामले में इन जगहों पर कार्रवाई की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुंछ में एनआईए की टीम ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। 2016 से नगर में बार्बर की दुकान कर रहा है। टीम ने उसे उसके किराए के मकान से हिरासत में लिया है। उससे पुंछ थाने में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के दौरान उस से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। हालांकि अभी एजेंसी की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है।

राजोरी के केसरी हिल इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मदद करने के आरोप में एक मददगार को सोमवार को हिरासत में लिया है। आरोप है कि उसने केसरी हिल में हुए हमले में शामिल आतंकियों को न सिर्फ अपने घर पर पनाह दी, बल्कि उन्हें खाने के साथ अन्य सभी प्रकार की मदद भी उपलब्ध कराई।

आतंकियों ने मददगार के मोबाइल से अपने सूत्रों से संपर्क भी साधा था। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं। अब तक करीब 18 लोगों से पूछताछ की गई है। इनमें से कई को छोड़ दिया गया है। इसी बीच एहतियाती कदम उठाते हुए राजोरी के दो सैन्य स्कूलों और हॉस्टलों को 25 मई तक बंद कर दिया गया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: