Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : कांग्रेस सांसद की कंपनी पर छापा, मिला नोटों का जखीरा ..

RAID BREAKING: Congress MP’s company raided, hoard of notes found..

भुवनेश्वर। ओडिशा आयकर विभाग ने बुधवार को शराब कारोबार से जुड़ी एक कंपनी और इससे जुड़े तीन अन्य औद्योगिक समूहों के परिसरों पर छापेमारी की। ये कंपनियां राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित हैं, वह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं।

आयकर अधिकारियों ने सुबह 7 बजे ओडिशा में 4 और झारखंड में 2 जगहों पर छापेमारी की। इसके बाद मौके पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और बड़ी मात्रा में नकदी भी जब्त की गई है। इस संबंध में विभाग ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है कि अब तक 50 करोड़ रुपये के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।

आयकर (आई-टी) विभाग ने ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा मारा है और कल तक कंपनी से संबंधित कार्यालयों से करेंसी नोटों का बड़ा जखीरा जब्त किया है। आईटी अधिकारियों के मुताबिक, ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी अभियान चल रहा है।

अब तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और नोटों की संख्या अधिक है। हालांकि बताया जा रहा है कि नोट गिनने का काम रोक दिया गया है क्योंकि नोट गिनने वाली मशीनें भी बंद हो गई हैं।

कंपनी पर उत्पादन और व्यापार संबंधी लेनदेन के माध्यम से कर चोरी का आरोप लगाया गया है और इस संबंध में दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। बीडीपीएल कंपनी का मुख्यालय ओडिशा में है। इस कंपनी के साथ 4 अन्य कंपनियां भी हैं। इनमें बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स और किशोर प्रसाद-विजय प्रसाद बेवरेजेज लिमिटेड शामिल हैं।

बलदेव साहू इन्फ्रा लिमिटेड एक कंपनी है जो फ्लाई ऐश ब्रिक्स का कारोबार करती है। जबकि, बाकी तीन कंपनियां शराब के उत्पादन से जुड़े काम से जुड़ी हैं। इसी के चलते आयकर विभाग ने बीडीपीएल ग्रुप से जुड़ी सभी कंपनियों पर छापेमारी की है।

 

Share This: