RAID BREAKING : ED की बड़ी कार्रवाई, सरकार और मंत्रियों के कारीबियों को उठाया .. ब्योरोकेट्स में हलचल

RAID BREAKING: Big action by ED, picked up close ones of government and ministers.. Stir in bureaucrats
जयपुर। जयपुर में ED की बड़ी कार्रवाई हुई हैं। वही अधिकारियों ने सरकार और मंत्रियों के करीबी सिपहसालार को उठा लिया हैं।
बता दे कि एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के साथ अधिकारी पहुंचे थे। सिपहसालार ठेकेदार बड़े विभाग के कद्दावर मंत्री का करीबी है। कई साल से लगातार विवादो से जनाब का नाता रहा है। वही ED की धमक से ब्योरोकेट्स में हलचल तेज हैं।