Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG NEWS : रायपुर से बिलासपुर ट्रेन का सफर करेंगे राहुल ..

CG NEWS: Rahul will travel by train from Raipur to Bilaspur..

रायपुर। 25 सितंबर को बिलासपुर के तखतपुर में कांग्रेस सरकार और संगठन का आवास सम्मेलन आयोजित है। इसे संबोधित करने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आ रहे हैं। राहुल रायपुर, बिलासपुर तक का सफर ट्रेन में तय कर सकते हैं ।राहुल दिल्ली से विमान से सुबह 9 बजे माना पहुंचेंगे। फिर 11.15 बजे रायपुर बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना होंगे। शाम 5 बजे भी वे बिलासपुर से एलटीटी एक्स्प्रेस से रायपुर आकर सवा आठ बजे के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। अभी यह तय नहीं है कि राहुल ट्रेन की जनरल, स्लीपर या एसी बोगी में सफर करेंगे। उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव, स्पीकर चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी होंगे। विस्तृत कार्यक्रम की प्रतीक्षा है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: