Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

VOTER ADHIKAR YATRA : राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में दिखा नया अंदाज, प्रियंका संग की बाइक सवारी

VOTER ADHIKAR YATRA : Rahul Gandhi’s ‘Voter Rights Yatra’ showed a new style, bike ride with Priyanka

मुजफ्फरपुर, 27 अगस्त। कथित वोट चोरी के विरोध में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचने वाली है। यात्रा के 11वें दिन दरभंगा से मुजफ्फरपुर के रास्ते में राहुल गांधी एक बार फिर बुलेट पर सवार नजर आए। इस बार खास बात यह रही कि उनकी बाइक पर पीछे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बैठी हुई दिखीं।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने में पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, सड़कों पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए लोग सड़क किनारे कतारों में खड़े नजर आए। कई लोग उनके करीब जाकर हाथ मिलाते भी दिखे।

यात्रा की शुरुआत बुधवार को दरभंगा के गंगवारा महावीर स्थान से हुई। इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी साथ रहे।

राहुल गांधी की यात्रा बुधवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट, जीरो माइल, मकसूदपुर, मीनापुर और औराई होते हुए रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी। दिन का समापन और रात्रि विश्राम सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा में होगा।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने यह यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू की थी और इसका समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा।

 

 

 

 

Share This: