VOTER RIGHTS YATRA : Tejashwi said – we will make Rahul Gandhi the PM, vote for the grand alliance…
बिहार। राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ मंगलवार को अपने तीसरे दिन नवादा पहुंच चुकी है। इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार उनके साथ हैं। तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग गठबंधन की सरकार बनाएं और जल्द ही राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं।
तेजस्वी का बीजेपी पर तीखा हमला
नवादा में यात्रा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग बिहार के लोगों से वोट का अधिकार छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हम लोग बिहारी हैं, एक बिहारी सब पर भारी है। चूना तो हम लोग खैनी में रगड़कर फेंक देते हैं।” तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि 20 साल पुरानी खटारा सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का भरोसा दिया।
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर ‘वोट चोरी’ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि पूरा देश चुनाव आयोग से हलफनामा मांगेगा और उनकी पार्टी हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में वोट चोरी का पर्दाफाश करेगी। राहुल ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए विशेष पैकेज की बात करते हैं, उसी तरह चुनाव आयोग भी बिहार के लिए ‘SIR’ नामक नया पैकेज लेकर आया है, जो उनके अनुसार ‘वोट चोरी का नया रूप’ है।
इस दौरान राहुल और तेजस्वी की यह यात्रा बिहार में राजनीतिक हलचल तेज कर रही है और चुनाव से पहले गठबंधन सरकार की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
