RAHUL GANDHI VOTER LIST FRAUD : ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ लागू करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी – राहुल गांधी

RAHUL GANDHI VOTER LIST FRAUD : Implementing ‘one person, one vote’ is the responsibility of the Election Commission – Rahul Gandhi
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में धांधली और वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर एक बार फिर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। मंगलवार को संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में लिखा है ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ और इसे लागू करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, “पिक्चर अभी बाकी है, हम नहीं रुकेंगे, हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं।”
राहुल गांधी का आरोप है कि यह गड़बड़ी सिर्फ एक सीट की नहीं, बल्कि कई सीटों पर व्यवस्थित तरीके से की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष के पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि बिहार के दरौंदा में वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान एक महिला (मिंता देवी) की उम्र चुनाव आयोग ने 124 साल दर्ज कर दी।
राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि वोटर लिस्ट में फर्जी नाम, पते और रिश्तेदारों की एंट्री की गई हैं। प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूरी जानकारी दी है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग तक मार्च निकाला था, जिसके दौरान राहुल गांधी सहित कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।