Trending Nowशहर एवं राज्य

RAHUL GANDHI VIRAL VIDEO : राहुल गांधी का नाई से संवाद, देखें वायरल वीडियो …

RAHUL GANDHI VIRAL VIDEO: Rahul Gandhi’s conversation with the barber, watch viral video …

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक सैलून में शेविंग करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं जबकि नाई उनकी शेविंग करते दिख रहा है। नाई उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बता रहे हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने लोकल नाई से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं जबकि नाई अजीत उनकी शेविंग करते दिख रहा है। कहा कि नाई अजीत के चार शब्द ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। वीडियो में राहुल गांधी अजीत से उनके काम रोजगार और जिंदगी के बारे में कई सवाल पूछे।

वहीं राहुल ने लिखा- नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई, घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं। आज की जरूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: