chhattisagrhTrending Now

Rahul Gandhi statement: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- गोयल जो मर्जी कहें, ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुकेंगे मोदी…

Rahul Gandhi statement: नई दिल्ली, । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ लागू करने की बढ़ाई गई समय सीमा खत्म हो रही है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत कभी भी समय सीमा या समय के दवाब में व्यापारिक सौदे नहीं करता है। उनकी इस टिप्पणी पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप टैरिफ की समय सीमा के सामने झुक जाएंगे।

राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा, “पीयूष गोयल अपनी छाती पीट लें, लेकिन मेरे शब्दों पर ध्यान दें, मोदी ट्रंप की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे।” राहुल गांधी की ये प्रतिक्रिया पीयूष गोयल के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत अमेरिका के साथ तभी व्यापार समझौता करेगा जब उसके हितों की रक्षा होगी।

पीयूष गोयल ने क्या कहा?
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को इस बात पर जोर दिया कि भारत प्रस्तावित अमेरिकी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) सहित अन्य व्यापार समझौतों में तभी एंट्री करेगा, जब वे देश हित को पूरा करेंगे और फायदा देंगे।

उन्होंने कहा, “यह दोनों पक्षों के लिए जीत वाला समझौता होना चाहिए और केवल तभी जब भारत के हितों की रक्षा की जाए, राष्ट्रीय हित हमेशा सर्वोच्च रहेगा और इसे ध्यान में रखते हुए, अगर कोई अच्छा समझौता होता है तो भारत हमेशा विकसित देशों के साथ जुड़ने के लिए तैयार है।”

‘समय के दवाब में समझौते नहीं करता भारत’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “अलग-अलग देशों के साथ चर्चा चल रही है। चाहे वह यूरोप हो, न्यूजीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो, चिली हो या पेरू हो। कई देशों के साथ समझौतों पर बातचीत चल रही है।” गोयल ने कहा, “भारत कभी भी समय सीमा या समय के दबाव के आधार पर व्यापार सौदे नहीं करता है। कोई सौदा तभी स्वीकार किया जाता है जब वह पूरी तरह से परिपक्व हो, अच्छी तरह से बातचीत के बाद हो और राष्ट्रीय हित में हो।”

 

Share This: