RAHUL GANDHI SECURITY LAPSE : राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, महिला तख्ती लेकर काफिले के सामने आई …

RAHUL GANDHI SECURITY LAPSE : Lack of security in Rahul Gandhi’s security, woman came in front of convoy with placard…
भोपाल, 3 जून 2025। RAHUL GANDHI SECURITY LAPSE राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है। राजा भोज सेतु के सामने कमला पार्क के पास अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे काफिले को लगभग 30 सेकंड तक रोकना पड़ा। इस दौरान एक महिला तख्ती लेकर काफिले की गाड़ी के सामने आ गई, जिसे मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने तुरंत सड़क से हटाया।
काफिला नहीं रुका, कई कार्यकर्ता गिरे सड़क पर
RAHUL GANDHI SECURITY LAPSE घटना के समय राहुल गांधी का स्वागत करने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और महिलाएं उपस्थित थीं। भीड़ में अव्यवस्था के चलते करीब 10 से 15 कार्यकर्ता सड़क पर गिर पड़े। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और इसे प्रशासनिक नाकामी बताया है।
विधायक घोड़े और ऊंट लेकर पहुंचे स्वागत को
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और दिनेश गुर्जर घोड़े और ऊंट लेकर राहुल गांधी के स्वागत के लिए पहुंचे थे। जैसे ही काफिला पॉलिटेक्निक चौराहे से गुजरा, वहां जाम की स्थिति बन गई और यातायात अवरुद्ध हो गया।
भोपाल से ‘सृजन अभियान’ की शुरुआत
RAHUL GANDHI SECURITY LAPSE राहुल गांधी भोपाल से कांग्रेस के नए अभियान ‘संगठन सृजन’ की शुरुआत कर रहे हैं। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता आशिफ जकी ने बताया कि “पूरा भोपाल उत्साहित है। संगठन सृजन अभियान से हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी मिलेगी। राहुल गांधी की गाइडलाइन है कि जमीनी स्तर से संगठन को मजबूत किया जाए।”
गुजरात के बाद मध्यप्रदेश बना दूसरा राज्य
RAHUL GANDHI SECURITY LAPSE ‘सृजन अभियान’ की शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस के सबसे कमजोर प्रदर्शन वाले राज्य गुजरात से की गई थी। अब मध्यप्रदेश दूसरा राज्य है जहां इस अभियान को शुरू किया गया है। पार्टी ने देश के विभिन्न राज्यों से 61 वरिष्ठ नेताओं को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है, जिनमें यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, असम, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और पदाधिकारी शामिल हैं।