AICC सचिव और संयुक्त सचिवों की बैठक में बोले राहुल गांधी, कोई भी पदाधिकारी गुटबाजी को नहीं देगा बढ़ावा

Date:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिवों और संयुक्त सचिवों के साथ बैठक की और इस दौरान संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि खरगे और गांधी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में इन नेताओं से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने के साथ ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी। साथ ही बैठक में राहुल गांधी बोले- कोई भी पदाधिकारी गुटबाजी को बिल्कुल बढ़ावा नहीं देगा और बिना पक्षपात के निष्पक्ष होकर काम करेगा… किसी तरह की शिकायत भी नहीं मिलनी चाहिए…

 

कांग्रेस हर भारतीय तक पहुंचेगी: खरगे

यह बैठक एक बड़े संगठनात्मक फेरबदल के कुछ दिनों बाद हुई है। इस फेरबदल में पार्टी ने कुछ नए पदाधिकारियों के प्रभार वाले राज्यों में बदलाव किया था जबकि कई नए सचिवों और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की गई थी। खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस हर भारतीय तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा, हमने एआईसीसी के नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों की बैठक की अध्यक्षता की। हम अपने संगठन को मजबूत करने, प्रत्येक आवाज को साथ लेकर चलने और सत्ता को सच का आइना दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नवीन शर्मा को एआईसीसी सचिव के लिए किया नियुक्त

वेणुगोपाल के साथ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नीता डिसूजा, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन और नवीन शर्मा को एआईसीसी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। मनोज त्यागी और सुशांत मिश्रा को प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया था। पार्टी के एक नेता ने कहा कि संगठन में काम करने वाले और पार्टी के प्रति वफादार रहने वालों को फेरबदल में पुरस्कृत किया गया है। यह बैठक हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले हो रही है। इस साल के अंत में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...