Trending Nowशहर एवं राज्य

RAHUL GANDHI ON INFLATION : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आर्थिक हालातों को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

Congress leader Rahul Gandhi targeted PM Modi over the economic situation

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आर्थिक हालातों को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी हमला किया है. उन्होंने कुछ आकंड़े साझा किए हैं, जिनमें साल 2014 से लेकर साल 2022 तक का जिक्र किया है. उन्होंने ये आंकड़े ट्विटर पर साझा करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि भारत सरकार का जो ऋण साल 2014 में 56 लाख करोड़ था वो साल 2022 में 139 लाख करोड़ रुपयों पर पहुंच गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति ऋण की अगर बात करें तो, जो साल 2014 में 44,348 था वो साल 2022 आते आते 1,01,048 रुपये पहुंच गया है. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के आंकड़े पेश करते हुए कहा है कि साल 2014 में 4.7 प्रतिशत बेरोजगारी थी वो साल 2022 में 7.8 प्रतिशत हो गई.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर पेश किए आंकड़े –

इन सभी चीजों के साथ-साथ राहुल गांधी ने गैस सिलेंडर, व्यापारिक घाटा और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का भी जिक्र किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि साल 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 59 थी जो साल 2022 में 80 रुपये हो गई है. जो सिलेंडर साल 2014 में 410 रुपयों में मिल जाता था वो साल 2022 आते आते 1053 रुपये का हो गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारिक घाटा साल 2014 में 135 बिलियन डॉलर था वो साल 2022 में 190 बिलियन डॉलर हो गया है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: