Trending Nowदेश दुनिया

आज से जम्मू दौरे पर राहुल गांधी…कटरा से पैदल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे…जानिए पूरा कार्यक्रम

श्रीनगर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज और कल दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंच रहे हैं. दिल्ली से सीधा जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद राहुल गांधी कटरा का रुख करेंगे. इस दौरान जम्मू और कटरा के बीच जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम रखे हैं. कटरा पहुंचने के बाद राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल जाएंगे. उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और प्रदेश के पदाधिकारी भी पैदल माता वैष्णो देवी की यात्रा करेंगे. दोपहर बाद तक वैष्णो देवी पहुंचने के बाद राहुल गांधी वहां शाम की आरती में भाग लेंगे और रात को माता वैष्णो देवी के भवन में ही आराम करेंगे.

अगले दिन शुक्रवार सुबह राहुल गांधी पैदल माता वैष्णो देवी भवन से कटरा आएंगे और फिर कटरा से जम्मू के लिए रवाना होंगे. जम्मू पहुंचते ही राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. शुक्रवार करीब 11:30 बजे जम्मू में राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर जम्मू में तैयारियां जोरों पर है. हालांकि जम्मू में मौसम खराब है लेकिन कांग्रेसियों का दावा है की राहुल के इस दौरे ने प्रदेश कांग्रेस में एक नहीं जानत है

 

राहलु गांधी का कार्यक्रम:

  • दोपहर 2:30 माता वैष्णो देवी की चढाई शुरू करेंगे
  • शाम की 7:30 की आर्ती में शामिल होंगे
  • रात को भवन में हीं रुकेंगे
  • अगले दिन सुबह 7 बजे नीचे ढलान शुरू करेंगे
  • 11 बजे जम्मू में जनसभा को संबोधित करेंग
  • फिर जम्मू में पार्टी नेताओं के साथ लंच
  • इसके बाद 3:20 पर दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे

इससे पहले राहुल गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था और माता खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए थे. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की थी. श्रीनगर में पार्टी कार्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान गांधी ने कहा था कि वह निकट भविष्य में जम्मू और लद्दाख का दौरा करेंगे.

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: