RAHUL GANDHI IN AMERICA : भारत के बाद अमेरिका में राहुल गांधी ने ट्रक में किया सफर, ड्राइवर के महीने की कमाई जानकार रह गए दंग

RAHUL GANDHI IN AMERICA: After India, Rahul Gandhi traveled in a truck in America, shocked to know the driver’s monthly earnings
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने हाल ही में एक ट्रक से वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत भी की. राहुल ने इस बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है. राहुल ने यात्रा के दौरान ट्रक ड्राइवर की महीने की कमाई के बारे में भी सवाल किया. ड्राइवर तेजिंदर गिल ने जब महीने की अपनी कमाई बताई तो, उसे सुनकर राहुल भी दंग रह गए.
राहुल गांधी ने इससे पहले पंजाब में भी ट्रक यात्रा की थी. तब उन्होंने अमृतसर में ट्रक ड्राइवरों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी थी. अब राहुल अमेरिका में ट्रक यात्रा करते नजर आए. राहुल ने ट्रक ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठकर ये यात्रा की. इस दौरान राहुल ने कहा, अमेरिका के ट्रक भारत से ज्यादा आरामदायक हैं. ये ड्राइवर के कंफर्ट को देखकर बनाए गए हैं. हिंदुस्तान में जो ट्रक हैं, उन्हें ड्राइवर के कंफर्ट से कोई मतलब नहीं है. वे ट्रक ड्राइवर के लिए नहीं बनाए गए.
इस दौरान तेजिंदर गिल ने बताया कि यहां ट्रक में सेफ्टी बहुत ज्यादा है. यहां कोई पुलिसवाला तंग नहीं करता. चोरी का डर नहीं है. ओवरस्पीडिंग में चालान जरूर कटता है.
राहुल ने ट्रक ड्राइवर से पूछा कि कितना कमा लेते हो?
इस पर ड्राइवर तेजिंदर गिल ने बताया कि अगर आप अमेरिका में ड्राइवरी करते हैं, तो आराम से महीने में 4-5 लाख रुपये बन जाता है. अपना ट्रक वाला आराम से 8-10 हजार डॉलर कमा लेता है. यानी भारत के हिसाब से महीने में 8 लाख रुपये बना सकते हैं. ये सुनकर राहुल भी हैरान हो जाते हैं, वे कहते हैं कितना… 8 लाख रुपये. इस पर ट्रक ड्राइवर कहता है कि इस इंडस्ट्री में पैसा बहुत है. जिन लोगों के पास इंवेस्ट करने का पैसा नहीं है, उनके लिए ये विकल्प अच्छा है.
राहुल ने तेजिंदर गिल से कहा कि आप भारत में ट्रक ड्राइवरों को क्या संदेश देना चाहते हैं?
इस पर तेजिंदर ने कहा, आप लोग बहुत हार्ड जॉब कर रहे हैं. आपके लिए शुभकामनाएं. आप लोग बड़ी मेहनत कर रहे हैं, परिवार से दूर रहते हैं. यहां ट्रक चलाकर परिवार का पालन अच्छे से किया जा सकता है. लेकिन भारत में ट्रक चलाकर परिवार का पालन नहीं कर सकते.
राहुल आगे कहते हैं भारत में दूसरी बात है, वहां ट्रक ड्राइवर का ट्रक नहीं होता, ट्रक दूसरे का होता है, ट्रक खुद चलाते हैं.
– इस पर ड्राइवर कहता है कि यहां पैसे किसी के पास नहीं है. डाउन पेमेंट देकर ट्रक ले लेते हैं, बैंक लोन से. भारत में लोन के लिए प्रॉपर्टी के पेपर चाहिए होते हैं, लोन के लिए. गरीब के पास प्रॉपर्टी के पेपर नहीं होते. इसलिए किसी का भी ट्रक चलाते रहते हैं.
राहुल ने लगवाया सिद्धू मूसेवाला का गाना
ट्रक ड्राइवर ने राहुल से पूछता है कि क्या आप गाना सुनेंगे? इस पर राहुल कहते हैं, हां लगाओ. ट्रक ड्राइवर कहता है कि हमारी रिक्वेस्ट है राहुल जी. हमारा कांग्रेस कार्यकर्ता था सिद्धू मूसेवाला, उसे इंसाफ नहीं मिला. राहुल कहते हैं- हां बिल्कुल. उसका गाना लगाओ. 295… मैं उसे काफी पसंद करता था.
तेजिंदर ने आगे कहा, वहां बीजेपी भक्त रोजगार, पढ़ाई, अच्छे इंसान बनने की बात नहीं कर रहे हैं. पिछली बार लोगों ने उन्हें जिता दिया, लेकिन महंगाई इतनी बढ़ गई कि अब लोगों को समझ आ गया है. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर के साथ नाश्ता भी किया. इस दौरान वहां मौजूद लोग राहुल के साथ फोटो भी खिंचाई.