RAHUL GANDHI BREAKING : हेलीकॉप्टर के ज़रिए चुराचांदपुर पहुंच गए राहुल गांधी, पुलिस ने रोका था काफिला

RAHUL GANDHI BREAKING: Rahul Gandhi reached Churachandpur by helicopter, police stopped the convoy
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर की राजधानी इंफाल में पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद हेलीकॉप्टर के ज़रिए चुराचांदपुर पहुंच गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राहुल गांधी ने यहां पहुंचकर राहत शिविरों में रह रहे हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की है.
राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को मणिपुर पहुंचे हैं. उन्हें सड़क मार्ग से होते हुए मणिपुर के हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाक़ात करनी थी.
लेकिन राज्य सरकार ने क़ानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उनके काफ़िले को बिष्णुपुर में ही रोक दिया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
बिष्णुपुर के पुलिस अधीक्षक हेसनाम बलराम सिंह ने समाचार एजेंसियों को बताया है कि उनकी ओर से राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर के ज़रिए चुराचांदपुर जाने की सलाह दी गयी थी क्योंकि सड़क मार्ग पर ग्रेनेड से हमला किए जाने की आशंका थी.
मणिपुर पिछले 55 दिनों से हिंसा का सामना कर रहा है और चुराचांदपुर सबसे ज़्यादा हिंसा प्रभावित इलाक़ों में से एक है.