RAHUL GANDHI-ANURAG THAKUR VIDEO : अनुराग ने राहुल को दी गाली ? देखें जब दोनों नेता सदन में भिड़े ..
RAHUL GANDHI-ANURAG THAKUR VIDEO: Anurag abused Rahul? Watch when both the leaders clashed in the House..
कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक-दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए. दोनों के बीच जोरदार बहस हुई और इस दौरान अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं को घेरा. इस दौरान सदन का माहौल काफी हंगामेदार रहा.
Leader of Opposition Rahul Gandhi ji Best reply BJP MP Anurag Thakur 🔥🫡💪🫡🫡🫡🫡
Best Lok sabha Reply 🔥💪
Please Congressi Retweet 🔄 Maximum 🙏 pic.twitter.com/kwL1DgZGXv
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) July 30, 2024
बजट पर हो रही है चर्चा –
बता दें कि इस दौरान संसद का मानसून सत्र चल रहा है, जिसमें बजट पर चर्चा हो रही है. सदन में, चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बने पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र किया और हर दौर में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं पूछना चाहता हलवा किसे मिला. कुछ लोग ओबीसी की बात करते हैं. इनके लिए ओबीसी का मतलब है, ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन. मैंने कहा था, जिसको जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है. मैंने नाम किसी का नहीं लिया था, लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए.’
असत्य के पैर नहीं होतेः अनुराग ठाकुक –
इससे पहले अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि, असत्य के पैर नहीं होते और यह कांग्रेस पार्टी के कंधे पर सवारी करता है. जैसे मदारी के कंधे पर बंदर होता है. राहुल गांधी के कंधे पर असत्य का बंडल होता है. इन टिप्पणियों के बाद सदन में हंगामा बढ़ गया तो स्पीकर ने राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर के जवाब देने के लिए अनुमति दी.
राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप –
तब राहुल गांधी खड़े हुए और आरोप लगाया कि ‘अनुराग ठाकुर’ ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है. लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. दरअसल, मंगलवार को सदन में सभापति की कुर्सी पर जगदंबिका पाल बैठे थे. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उन्हें पता होना चाहिए कि LoP का फुल फॉर्म लीडर ऑफ अपोजिशन होता है, लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा नहीं. कांग्रेस पार्टी ने बहुत भ्रष्टाचार किया है.
दलितों की बात करने वाला गाली खाता हैः राहुल गांधी –
अनुराग ठाकुर के ऐसा बोलते ही सदन में हंगामा होने लगा. इसी दौरान राहुल गांधी फिर से अपनी सीट से खड़े हुए और अनुराग ठाकुर पर जवाबी हमला बोला. राहुल गांधी ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘स्पीकर सर, जो भी दलितों की बात उठाता उसे गाली खानी ही पड़ती है. मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा. महाभारत की बात हुई तो अर्जुन को सिर्फ मच्छी की आंख दिख रही थी, तो हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे. इसके पीछे चाहे मुझे कितनी भी गाली दी जाए. राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है, लेकिन मुझे उनसे कोई माफी नहीं चाहिए.’
अखिलेश यादव ने भी बोला हमला –
राहुल गांधी के इस जवाबी हमले के बाद, जब सदन में फिर से हंगामा बढ़ा तो सभापति जगदंबिका पाल ने सभी से शांत रहने के लिए कहा, इसी दौरान अखिलेश यादव अपनी सीट से उठ खड़े हुए और उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए केंद्र व सत्ता पक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ‘सदन में किसी की जाति कैसे पूछी जा सकती है?’ इस पर सभापति पाल ने कहा कि, सदन में कोई किसी की जाति नहीं पूछेगा.