Trending Nowशहर एवं राज्य

RAFAEL NADAL RETIREMENT : राफेल नडाल का आखिरी मैच, डेविस कप फाइनल्स में नीदरलैंड से हार के साथ टेनिस को अलविदा

RAFAEL NADAL RETIREMENT: Rafael Nadal’s last match, goodbye to tennis with defeat from Netherlands in Davis Cup finals

मैलागा। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को अपने अखिरी मैच में डेविस कप फाइनल्स में नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उन्होंने पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया।

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल को नीदरलैंड के बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प ने 6-4, 6-4 से हराया। बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प की स्पेन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मिली इस जीत से नीदरलैंड को 1-0 से आगे हो गया।

मैच के बाद नडाल ने कहा कि मैं वह व्यक्ति हूं जिसे इतने सारे लोगों का आभारी होना चाहिए। यह कहना मुश्किल है कि कहां से शुरू करें। उन्होंने प्रशंसकों को उनके असाधारण समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्पेन और दुनियाभर से मुझे अपार स्नेह मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

नडाल ने विरोधियों और अपने साथियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं यहां मौजूद स्पेन की टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं। आप सभी ने मुझे इस डेविस कप में खेलने का मौका दिया। यह वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मेरे करियर के कई भावनात्मक पल यहां मौजूद कई लोगों के साथ रहे हैं यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: