RADHIKA KHERA STATEMENT : Political turmoil intensifies over CM Vishnudev Sai’s comment on his wife
रायपुर। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी को लेकर की गई टिप्पणी को महिला विरोधी मानसिकता करार देते हुए कहा कि यह न तो जुबान फिसलने का मामला है और न ही राजनीतिक आलोचना, बल्कि कांग्रेस की सोच का असली चेहरा है।
राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि मंच से मुख्यमंत्री की पत्नी पर निजी टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है। सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस की हताशा अब भाषा और व्यवहार में साफ दिखने लगी है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि यह कांग्रेस की महिला-विरोधी DNA की सड़ांध है, जो सत्ता जाते ही और ज्यादा सामने आ रही है।
बदतमीज़ “ठगेश की पाठशाला” के संस्थापक,
स्वघोषित ‘कका’ ने एक बार फिर
अपनी घटिया, महिला-विरोधी सोच उगल दीमंच से CM विष्णुदेव साय जी की पत्नी पर निजी टिप्पणी—
न जुबान फिसलना है,न राजनीतिक आलोचनाये कांग्रेस की
महिला-विरोधी DNA की सड़ांध है
जो सत्ता जाते ही
और ज़्यादा बदबू मार रही pic.twitter.com/HZMdjRgUic— Radhika Khera (@Radhika_Khera) December 29, 2025
राधिका खेड़ा ने एक्स पर जो वीडियो साझा किया है, वह बिलासपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गार्डन निर्माण को लेकर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि गार्डन बनाने की क्या जरूरत है, क्या यह मोहल्ले वालों की मांग है और क्या मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी रोज वहां टहलने आते हैं।
इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है और मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
