Trending Nowशहर एवं राज्य

क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर को मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड, 5 वर्षों से लगातार बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित होने का गौरव।

वाराणसी में आयोजित क्वालिटी सर्कल ऑफ इण्डिया के “33वें राष्ट्रीय कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंसेप्ट” के मेगा आयोजन में क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर को “बेस्ट चैप्टर अवार्ड” के रूप में सम्मानित किया गया। विदित हो कि क्यूसीएफआई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले “नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट” में देश में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा क्वालिटी कंसेप्ट्स को संस्थाओं में क्रियान्वित करने वाले क्यूसीएफआई चैप्टर को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार क्यूसीएफआई के भिलाई चैप्टर को प्रदान किया गया। ग्वालियर में आयोजित भव्य समारोह में यह पुरस्कार क्यूसीएफआई के अध्यक्ष श्री एस जे कालोख एवं एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर श्री डी के श्रीवास्तव ने भिलाई चैप्टर को सम्मानित किया।

यह पुरस्कार क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के महासचिव  जी पी सिंह के नेतृत्व में चैप्टर के संयुक्त सचिव द्वय  एन के देठे एवं सुनील देशमुख तथा चैप्टर के पीआरओ  सत्यवान नायक, एग्जीक्यूटिव वर्किंग कमेटी के सदस्य  सुनील त्रिवेदी,  के एस तोमर, अनिल मिश्रा सहित उपस्थित अन्य सदस्यों ने ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि इस कन्वेंशन में देश के विभिन्न क्यूसीएफआई चैप्टरों द्वारा आयोजित सीसीक्यूसी प्रतियोगिताओं से चयनित होकर क्यूसी टीमें इस राष्ट्रीय कन्वेंशन में भाग लेती हैं। सर्वप्रथम पूरे देश में फैले इसके 33 चैप्टर्स द्वारा “चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट्स (सीसीक्यूसी)” का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुति देने वाली टीम को “नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट्स (एनसीक्यूसी)” में भाग लेने की पात्रता प्रदान की जाती है। क्यूसीएफआई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित “एनसीक्यूसी” क्वालिटी कन्सेप्ट्स को लागू करने वाले प्रतिष्ठित संस्थानों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

क्यूसीएफआई के निदेशक एवं भिलाई चैप्टर के महासचिव  जी पी सिंह ने बताया कि विभिन्न क्वालिटी कंसेप्ट को पूरे देश में लागू करने तथा गुणवत्ता मुहिम को नये आयाम देने हेतु क्वालिटी सर्कल ऑफ इण्डिया के पूरे देश में कुल 33 चैप्टर/सब-चैप्टर/सेन्टर संचालित हैं। इन 33 चैप्टरों के विभिन्न गतिविधियों का आँकलन व मूल्याँकन कर बेस्ट चैप्टर अवार्ड हेतु चयन किया जाता है, जिसके तहत चैप्टर को “बेस्ट चैप्टर ट्रॉफी” प्रदान की जाती है। इस वर्ष यह ट्रॉफी क्यूसीएफआई के भिलाई चैप्टर को उसके श्रेष्ठ निष्पादन हेतु प्रदान किया गया।

क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के इस बेहतर निष्पादन में चैप्टर के अध्यक्ष  के के सिंह, महासचिव जी पी सिंह, संयुक्त सचिव  सुनील देशमुख व एन के देठे, एग्जीक्यूटिव वर्किंग कमेटी के सदस्य सर्वश्री सुनील त्रिवेदी, के एस तोमर, अनिल मिश्रा सहित चैप्टर के पीआरओ  सत्यवान नायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चैप्टर के पीआरओ  सत्यवान नायक ने बताया कि भिलाई चैप्टर के लिए यह अत्यंत ही गर्व का विषय है कि भिलाई चैप्टर को लगातार पाँचवीं बार बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस वर्ष विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि भिलाई चैप्टर ने ओवर ऑल चैप्टर परफार्मेंस में भी सर्वाधिक अंक अर्जित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इसमें भिलाई चैप्टर के क्वालिटी मूवमेंट हेतु किए गए कार्य से लेकर क्वालिटी कंसेप्ट्स के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के समग्र आयोजन तथा सदस्यता ग्रोथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इससे पूर्व वर्ष 2015 में चेन्नई, 2016 में रायपुर, 2017 में मैसूर, 2018 ग्वालियर  के राष्ट्रीय कन्वेंशन में क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर को बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया था।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: